कृषि यंत्रों के रख-रखाव एवं उपयोग विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मांझी (सारण)। कृषि विज्ञान केंद्र मांझी में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत कृषि यंत्रों के रख-रखाव एवं उपयोग विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को सम्पन्न हो गया। समापन समारोह के दौरान केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार सिंह ने प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण के दौरान अर्जित ज्ञान का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक यंत्रों का उपयोग कर खेती को आसान बनाया जा सकता है। युवा पीढ़ी को यांत्रिकरण के माध्यम से खेती करने के लिए ज्यादा से ज्यादा रुझान पैदा किया जाय। सारण जिले में बहुत सारे कृषि उपकरण उपलब्ध है। आने वाले समय मे किसानों को कस्टम हायरिंग के तौर पर उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा। जिनमें ट्रैक्टर, रोटावेटर, जीरो टिलेज मशीन, हिस्कहैरो, लैंड लेवलर, सीड ड्रील, पोटैटो प्लांटर व डीगर, रिपर कंलाइडर, पावर वीडर, पैडी ट्रांसप्लांटर, बीज प्रसंस्करण मशीन, स्प्रेयर, रिवर्सेलर, एंली प्लाव, रोही प्लाव, बंड मेकर, रेनगन रेज लेंड प्लांटर, कल्टीवेटर, बेडी थ्रेसर, मल्टिक्रॉप थ्रेसर आदि शामिल हैं। कृषि अभियांत्रिकी वैज्ञानिक डॉ सौरभ शंकर पटेल, डॉ सुरेंद्र प्रसाद, डॉ चंदोला, डॉ विजय ने उक्त मशीनों के उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ तनुजा जुकरिया ने कहा कि फार्म एप अपलोड कर कस्टम हायरिंग सेंटर खोल सकते हैं।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी