आसन्न विस चुनाव में जनता ने सत्ता परिवर्तन का बनाया मन: श्रीकांत यादव
- राजद कार्यकर्ताओं ने श्रीकांत यादव की अगुवाई में निकाली बाइक रैली
के के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। राजद के एकमा विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी श्रीकांत यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान कर कुर्सी के लोभ में दूसरे के साथ सरकार बना कर सत्तारूढ़ हुए है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से जनता का अब भरोसा उठ गया है। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार में सत्ता परिवर्तन हेतु जनता ने मन बना लिया है। श्री यादव गुरुवार को बाइक रैली के समापन के बाद पार्टी के राजापुर स्थित अपने प्रधान कार्यालय परिसर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। इसके पूर्व विधानसभा क्षेत्र में राजद नेता श्रीकांत यादव की अगुवाई में गुरुवार को विभिन्न बाजारों व गांवों की अगुवाई में बाइक रैली निकाली गई। आसन्न विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस बाइक रैली का आयोजन राजद कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। बाइक रैली विधानसभा क्षेत्र के राजापुर के टोला स्थित राजद नेता श्री यादव के प्रधान कार्यालय से शुरू होकर एकमा नगर पंचायत बाजार, हरपुर, छित्रवलिया, विशुनपुरा, रामपुर, कटेया, जनता बाजार, दयालपुर, गजियापुर, गलिमापुर, परसागढ, चनचौरा, रसूलपुर, घुरापाली, महम्मदपुर, कटोखर आदि गांवों के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः राजापुर स्थित राजद नेता के प्रधान कार्यालय परसर में पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान एकमा प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव, पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर यादव, लहलादपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष मनान खां, राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, रवि कुमार महतो, नगर पार्षद जितेंद्र सिंह, जेपी शर्मा, अहमद अली, पिंटू सिंह, जाकिर अंसारी, अवधेश यादव, आजाद प्रसाद, अनिल कुशवाहा, रविन्द्र सिंह, अभिषेक कुमार उपाध्याय, हरिशंकर यादव, अशोक सिंह, अखिलेश सिंह, रामाशंकर ओझा, सतीष पांडेय, मनोज पांडेय, सभापति यादव, विनोद साह, रामाशंकर महतो, रामचंद्र मांझी, रमेन्द्र मांझी, भोला शर्मा, बुल्लू महाराज, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे। बताया गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद के भावी प्रत्याशी श्री यादव द्वारा एकमा विधानसभा क्षेत्र में अपनी तैयारी में तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में राजद नेता श्रीकांत यादव की अगुवाई में इस बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में विशेष रुप से क्षेत्र के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा