मशरक में कोरोना वायरस के दो मिले संदिग्ध मरीज, जांच के लिए भेजा गया पीएमसीएच
पंकज कुमार सिंह।
छपरा(सारण)- जिले के मशरख थाना क्षेत्र के दो गांव से कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने कोरोना वायरस के लक्षण होने की शक में छपरा सदर अस्पताल में एडमिट कराया। जहां चिकित्सकों ने संदिग्ध होने की स्थिति में उचित जांच के लिए पीएमसीएच भेजा है।
अस्पताल प्रशासन की मानें तो दोनों संदिग्ध मरीज मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली और गंगोली गांव के निवासी हैं। इस बावत सदर अस्पताल के सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने बताया कि संदिग्ध मरीज कुछ दिनों पूर्व दिल्ली से अपने घर आया है। मरीज को कुछ सप्ताह से बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ है। इसकी जानकारी मिलने पर प्राथमिक इलाज किया गया है। लेकिन एहतियात के तौर पर बेहतर जांच व चिकित्सा के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। बता दें कि कोरोना वायरस के मरीज मिलने की सूचना पर आस-पास के लोग मरीज को देखने के लिए इकट्ठा हो गए। इस दौरान काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि सिविल सर्जन ने अस्पताल में उपस्थित सुरक्षा कर्मियों से भीड़ को हटाने का निर्देश दिया। जिसके बाद सुरक्षा कर्मी भीड़ को हटाया। उन्होंने कहा कि संदिग्ध मरीज से हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है। अभी तक जिले से एक भी कोरोना वायरस मरीज मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा