छपरा: रसूलपुर में अज्ञात चोरों ने सरकारी स्कूल के स्मार्ट क्लास व हार्डवेयर दुकान में की लाखों के समान की चोरी
एकमा(सारण)। प्रखंड के रसूलपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा दो स्थानों से लगभग सवा लाख रुपये मूल्य के समान की चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। चोरो ने घुरापाली गांव स्थित राजकीय केडी सिंह उच्च विद्यालय को निशाना बनाया। जहां बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उन्नयन बिहार के तहत स्मार्ट क्लास के कमरे का ताला तोड़कर क्लास के संचालन के लिए लगाए गए एलसीडी टेलीविजन, इनवर्टर, बैट्री, साउंड बॉक्स सहित अन्य जरूरी उपस्करों आदि की चोरी कर लिया। जबकि इसी रात चोरी की दूसरी घटना आमडाढ़ी पंचायत के गौसपुर गांव के बाहर एकमा-पांडेय छपरा सड़क किनारे स्थित एक हार्डवेयर दुकान हुई है।जहां मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान के मजबूत चार तालों को तोड़कर व दुकान के दरवाजे का क्षतिग्रस्त कर अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद दुकान में रखे बिजली के तीन मोटरों व पेंट के डिब्बों सहित लगभग 20 हजार मूल्य के सामानों को लेकर चंपत हो गए। चोरी की दोनों वारदातों की जानकारी सुबह हुई। इस संबंध में केडी सिंह हाई स्कूल घुरापाली के आदेशपाल संतोष कुमार व गौसपुर स्थित हार्डवेयर दुकानदार पप्पू कुमार सिंह के द्वारा अपने-अपने यहां हुई चोरी की वारदात की सूचना रसूलपुर थाने की पुलिस को दे दी गई है। पुलिस द्वारा चोरी की घटनास्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि चोरी की वारदातों के शीघ्र खुलासे सहित चोरी के सामानों बरामदगी कर ली जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा