अमनौर में दो अजगर सांप देख भयभीत हुए ग्रामीण, पुलिस-प्रशासन नहीं की कार्रवाई तो तांत्रिक बुलाकर पकड़वाया, सांप भी ले गया
अमनौर(सारण)। प्रखंड के अमनौर कल्याण पंचायत के धोबाही गांव के अशोक सिंह के घर के समीप दो अजगर करीब एक माह से निकल रहा था। जिसे देख ग्रामीण काफी भयभीत हो गये। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी। पुलिस गांव में तो आयी, वन विभाग को सूचना देकर सांप पकड़ाने के बदले गांव के हीं लोगों को खड़ीखोटी सुना दी। ग्रामीणों की माने तो पुलिस ने कहा कि सांप और कुता की सूचना देते है, स्वत: भाग जाएगा। परंतु सांप को पकड़वाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रतिदिन दोपहर में सांप को बाहर निकलते देख धीरे-धीरे पुरे गांव के लोगों में भय व्याप्त हो गया। प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने पर ग्रामीण मढ़ौरा के तांत्रिक संतोष बाबा को सूचना दी। इसके बाद तांत्रिक गांव में आकर दो अजगर सांप को ढ़ुंढ़ निकाला तथा पकड़ लिया। अजगर सांप के पकड़े जाने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों अजगर सांप करीब 10 फिट लम्बा था। काफी विषैला दिख रहा था। ग्रामीणों की माने तो तांत्रिक ने बताया कि सांप घोनस प्रजाति का है, जो काफी विषैला होता है। सांप के पकड़े जाने पर राहत महसूस कर रहे है। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सांप को पकड़ने को लिए कार्रवाई नहीं किये जाने पर आक्रोश व्याप्त है।
अजगर सांप को पकड़कर ले गया तांत्रिक
अमनौर कल्याण पंचायत के धोबाही गांव में अशोक सिंह के घर के समीप से मढ़ौरा के तांत्रिक संतोष बाबा ने दो अजगर सांप को पकड़ा है। सांप को पकड़ने के बाद तांत्रिक सांप को लेकर चले गये। ग्रामीणों की माने तो तांत्रिक द्वारा सांप को पकड़े जाने के बाद जिन्दा रखने को कहा। जिस पर तांत्रिक ने ग्रामीणों को सांप को नहीं मारने का आश्वासन देकर ले गया।
अजगर सांप की हो सकती है तस्करी
धोबाही गांव में दो अजगर सांप के पकड़े जाने की सूचना पर आस-पास के गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। कोई इसे दैविक घटना बता रहा है, तो कोई जादूई शक्ति। हालांकि कुछ बुद्धिजीवियों का कहना है कि सांप का भी बड़े पैमाने पर तस्करी होने लगा है। जिसे रोकने के लिए पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग कार्य कर रहा है। बहरहाल धोबाही गांव से पकड़े गये दोनों अगजर को तांत्रिक वन विभाग को सौपेगा या उसे मारेगा या भागा देगा, यह सरकारी सिस्टम के लिए बड़ा ही सवाल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा