तेज हवा के साथ बारिश से बनियापुर में 20 घंटे बाधित रही विधुत आपूर्ति, परेशान रहे उपभोक्ता
बनियापुर(सारण)। हल्की बारिश में भी घंटो बिजली गुल रहना बनियापुर की नियति बन गई है।विगत एक महीने से बाढ़ की वजह से लोग पहले से ही व्यापक पैमाने पर बिजली कटौती का दंश झेल रहे है। ऐसे में बादल और बिजली चमकने के साथ ही ब्रेकडाउन की समस्या उतपन्न होने से लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई है। बुधवार की दोपहर आँधी बारिश के दौरान जो बनियापुर फीडर की बिजली गुल हुई वह गुरुवार की दोपहर तक अनियमित आपूर्ति के साथ बहाल हो सकी। इस दौरान 20 घंटे तक बनियापुर फीडर में विधुत आपूर्ति पूर्णतः बंद रही। राजेश राय, रमेश साह, गजेंद्र सिंह, अजय राय, आदित्य कुमार, बिक्की कुमार सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि विधुत आपूर्ति के दौरान पावर का बार-बार ट्रीप करना और हर आधे घंटे के अंतराल पर दो बार-तीन बार पावर कट होना बड़ी समस्या बनी हुई है। जिससे कोई भी कार्य ढंग से नही हो पाता है। उपभोक्ताओं ने बताया कि जगह-जगह पर हाई वोल्टेज तार हरे पेड़ो के बीचों-बीच निकला हुआ है। जिस वजह से आये दिन ब्रेकडाउन की समस्या बनी रहती है। जबकि इस समस्या को दूर करने के लिये विभागीय स्तर पर कोई भी ठोस पहल नही की जा रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। लंबे समय तक आपूर्ति बाधित रहने से लोगों को एक अदद मोबाइल चार्ज करने के लिये भी यत्र-तत्र भटकना पड़ रहा है। वही इन्वर्टर, फ्रिज, मोटर आदि विधुत उपकरण शोभा की वस्तु बनकर रह गई। इस दौरान खाना बनाने से लेकर ऑफिस जाने तक का कार्य प्रभावित हो रहा है। पीएसएस पर कार्यरत कर्मियों ने बताया कि मोती छपरा में ग्यारह हजार वोल्ट का तार-पोल गिरने से विधुत आपूर्ति बंद रही। जिसे दुरुस्त कर आपूर्ति शुरू कर दी गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा