जर्जर सड़क व जलजमाव से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
नीरज कुमार शर्मा। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
अमनौर (सारण)। प्रखण्ड के अपहर धोबी टोला गांव होकर जाने वाली सड़क के बीच वर्षो से जलजमाव बना हुआ है। जिससे ग्रामीणों को आनेजाने में काफी कठिनाई होती है। सड़क के दयनीय स्थिति को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क के बीच जलजमाव जर्जर सड़क से ग्रामीणों ने आक्रोस जाहिर की। जर्जर सड़क पूर्णतः गढ़े में तब्दील हो गई है। सड़क पर सालों भर पानी का जमाव रहता है। ग्रामीणों का आरोप था कि सात निश्चय योजना के तहद सरकार नली गली सड़क की घोषणा किये हुए थे, सरकार की घोषणा के वाबजूद यह ग्रामीण सड़क आज भी उपेक्षित है। स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन भी इस सड़क से आंखें मोड़ें हुए हैं। उनसे कई बार गुहार भी लगाया जा चुका है। फिर भी सड़क की स्थिति जस की तस बनीं हुई है। राहगीर गढे में गिर कर घायल होने पर मजबूर हैं। इस सड़क से दर्जनों गांवों के लोग का आवागमन होता है फिर जनप्रतिनिधि व प्रशासन सड़क कि मरम्मती की अनदेखी कर रहे हैं। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बिजय मांझी ने कहा कि जल्द ही सड़क की मारमिति कराने की बात कही। वही समाज सेवी प्रमोद सिंह ने बिधान प्रसाद सचितानन्द राय से पहल कर सड़क निर्माण की बात कही। प्रदर्शन करने वालो में छठी लाल राऊत, लाल बाबू बैठा, विजय प्रसाद सोनी, मुन्ना राउत, मुबारक अंसारी, खुदरा खातुन, उमारवती देवी, देवकुमारी देवी , आरती देवी ,शुगीया देवी , प्रतिमा देवी, सहोदरा देवी, सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा