राजेंद्र महाविद्यालय परिसर में बारिश से हुआ जलभराव
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाला सबसे नामी गिरामी प्रीमियम महाविद्यालय, राजेंद्र महाविद्यालय छपरा गत दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जलमग्न हो गया है। महाविद्यालय के हर कोने में 4 से 5 फीट का जलजमाव हो गया है। इसे देखते हुए कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर प्रमेंद्र रंजन सिंह ने 30 सितंबर तक महाविद्यालय को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है ताकि महाविद्यालय में आने वाले छात्र छात्राओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। गौरतलब है कि सारण प्रमंडल के तीनो जिले के विद्यार्थी इस महाविद्यालत मे अपना नामांकन कराने के लिए लालायित रहते हैं। आजादी के पहले स्थापित इस महाविद्यालय का अपना एक अलग पहचान है। दो दिनों की हुई लगातार बारिश के बाद कॉलेज में 4 से 5 फीट पानी जमा हो गया है।
क्या कहते हैं प्राचार्य:
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमेंद्र रंजन ने बताया कि परिसर में पानी जमा होने के कारण ।महाविद्यालय को बंद करना पड़ा है।जिला प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस समस्या का समाधान ढूढ़ना चाहिए। क्योंकि महाविद्यालय ही नहीं इसके अगल-बगल के मुहल्ले भी डूबे हुए हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा