रोजगारपरक कैरियर मार्गदर्शन हेतु ऑनलाइन वेबीनार हुई आयोजित
प्रो. अजीत कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज़।
छपरा (सारण)। अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा एवं गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज छपरा के संयुक्त प्रयास से रोजगारपरक कैरियर मार्गदर्शन हेतु ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ अनिल कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ. रजनीश कुमार सिंह, डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री एवं प्रोफेसर आशीष गौरव, एकेडमिक इंचार्ज, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज, छपरा आयोजनकर्ता के रुप में सम्मिलित हुए।
इस वेबीनार में रिसोर्स पर्सन के रूप में श्याम प्रकाश शुक्ल, सहायक निदेशक (नियोजन), छपरा एवं संजय कुमार, जिला कौशल प्रबंधक सारण छपरा सम्मिलित हुए।
इस वेबीनार में कुल 126 अभ्यर्थियों को रोजगारपरक बनाने हेतु श्याम प्रकाश शुक्ला सहायक निदेशक नियोजन छपरा द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। मुख्य रूप से रोजगार पाने हेतु किस प्रकार एक प्रभावशाली एवं सशक्त बायोडाटा का निर्माण किया जाना चाहिए। इसके संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। अंत में अभ्यर्थियों से प्राप्त प्रश्नों का उत्तर देते हुए उनके शंकाओं का निराकरण किया गया। संजय कुमार, जिला कुशल प्रबंधक छपरा द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करते हुए बेहतर रोजगार हेतु अपने आपको तैयार करने के लिए इस कार्यक्रम का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा