कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध करायी जायेगी सुविधायें : जिलाधिकारी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2020 की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभागार में सभी निर्चाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं निर्वाचन कार्य में सहयोग के लिए गठित सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गयी जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाॅल को ध्यान में रख कर सभी जरुरी सुविधायें उपलब्ध करायी जाय एवं मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं से संबंधित प्रतिवेदन तीन से चार दिनों के अंदर सभी आरओ एवं एआरओ भेजना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि अगर किसी मतदान केन्द्र पर बिजली, पेयजल एवं शौचालय की समस्या है तो उसे तुरंत संबंधित पदाधिकारी से बात कर ठीक करायें।
जिले में 4239 मतदान केन्द्रों पर कुल 22 हजार मतदान कर्मियों में 7300 महिला कर्मी भी करायेंगी चुनाव
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार कुल 4239 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं जिसके लिए 22 हजार मतदान कर्मियों की जरुरत पड़ेगी। इसके लिए 23 हजार सरकारी कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर लिया गया है। इस बार महिला कर्मियों को भी मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त किया जाएगा। इसके लिए 7300 महिला कर्मी का डेटा इंट्री कराया गया है।
इस बार के चुनाव में पहली बार 230 मतदान केन्द्रों का संचालन केवल महिला कर्मी ही करेंगी
जिलाधिकारी ने कहा कि 4239 मतदान केन्द्रों में 230 मतदान केन्द्रों का संचालन केवल महिला कर्मी करेंगी। जिसकी तैयारी की जा रही है। इसके अतिरिक्त अन्य मतदान केन्द्रों पर भी महिला मतदान कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जिलाधिकारी के द्वारा सभी आरओ और एआरओ को निर्देश दिया गया है कि सुविधाजनक रुप से मतदान कर्मियों को बूथ तक पहुॅचाने और मतदान के बाद उन्हें पुनः वापस लाने की पूर्ण योजना बनाकर समुचित तैयारी करें। प्रत्येक विधान सभा के लिए उसके प्रखंड मुख्यालय को डिस्पैच सेंटर बनाया जाएगा। जिलाधिकारी के द्वारा सभी दस विधान सभा क्षेत्रों के लिए मतदान पार्टी को ज्वाइन कराने एवं डिस्पैच कराने के लिए स्थल का चयल कर लेने का निर्देश देते हुए कहा गया कि वहाँ कर्मियों के बैठाने हेतु पर्याप्त जगह होना चाहिए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए सात स्थलों का चयन किया गया है। इनके प्रशिक्षण के समय आरओ और एआरओ को भी उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कुल 4239 मतदान केन्द्रों के लिए 1200 से 1300 पीसीसीपी बनाया जाय ताकि एक पीसीसीपी (पेट्रोलिंग कम कलेक्टिंग पार्टी) के जिम्में तीन से चार मतदान केन्द्र पड़े। पीसीसीपी बनाते समय बूथों तक पहुँचनें की सुगमता और कम्यूनिकेशन प्लान जरुर देखे लेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा वैसे मतदान केन्द्र जहाँ से वेवकास्टिंग कराया जाएगा उसका चयन कर लेने का निर्देश दिया गया एवं संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची की माॅग की गयी।
सर्विस वोटर के साथ 80 वर्ष से अधिक के मतदाता, दिव्यांग एवं कोविड पाॅजिटिव मतदाताओं के लिए रहेगी डाक मतपत्र की व्यवस्था।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार सर्विस वोटर के साथ-साथ 80 वर्ष से अधिक के आयु वाले मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं एवं कोविड पाॅजिटिव मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र की व्यवस्था रहेगी परन्तु इस श्रेणी के इच्छुक मतदाताओं को चुनाव अधिसूचना जारी होने के पाँच दिन के अंदर आवेदन करना होगा। इस श्रेणी के मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर भी जाकर मतदान कर सकेंगे। इस संबंध में आवश्यक तैयारी कर लेने का निर्देश डाक मतपत्र कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को दिया गया ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा