भागवत कथा में जुट रहे श्रद्धालुओं की भीड़
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
गड़खा (सारण)। आदर्श ग्राम भैंसमारा में नागा बाबा मंदिर पर आयोजित भागवत कथा में दूर- दूर से श्रद्धालु पधार रहे हैं। कथा के दौरान कथावाचक ने भगवान श्री कृष्ण की संगीतमय कथा से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि भगवान के 24 अवतारों में प्रभु श्री कृष्ण का अवतार प्रेमावा पूर्णा अवतार था। उन्होंने हर किसी को अपनाया। राष्ट्रपति से पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक के देखरेख में कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें वह काफी सक्रिय हैं। श्री पाठक ने कहा कि अध्यात्म के द्वारा ही विश्व का कल्याण संभव है। पूर्व जिला पार्षद जय प्रकाश साह ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान की कथा में समाज के वंचित शोषित व पिछड़े वर्गों की उत्थान के मार्ग हैं। शबरी, कुबरी एवं विधु रानी एवं अन्य भक्तों के यहां भगवान बिना भेदभाव के भोजन किए। आज भी भगवान की कथा से समाज में एकजुटता बढ़ती है। नागा बाबा मंदिर जीर्णोद्धार समिति के सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश सिंह, सोनू सिंह, अखिशेक सिंह, विनय सिंह, जयप्रकाश साह, शिला राय, आदि सदस्य उपस्थित थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा