स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर तथा चतुर्थ सेमेस्टर में नामांकन की तिथि 5 अक्टूबर, 2020 तक बढ़ाई गई
- कुलपति की अध्यक्षता में परीक्षा मंडल की बैठक हुई सम्पन्न
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में परीक्षा मण्डल की बैठक संपन्न हुई, जिसमें स्नातक द्वितीय खण्ड- 2017-2020/ प्रतिष्ठा/ सामान्य/ व्यावसायिक परीक्षा- 2019 के परीक्षार्थियों को प्रमोट करने के लिए परीक्षा नियंत्रक के प्रस्ताव पर विचार किया गया एवं राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में इस संबंध में अपनायी गई प्रक्रिया संग्रहित कर यथाशीघ्र परीक्षा मंडल को अवगत कराने को कहा गया। साथ ही राजभवन, पटना, बिहार से इस सम्बंध में दिशा-निर्देश प्राप्त करने के लिए कुलसचिव को अधिकृत किया गया। बीएड प्रथम वर्ष, सत्र 2019-2020 का परीक्षा 15 अक्टूबर से कराने का निर्णय लिया गया।स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर, सत्र 2017-19 एवं चतुर्थ सेमेस्टर, सत्र 2016-18 का परीक्षा फॉर्म 27 अक्टूबर के बाद भरवाने, शिक्षकों के उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का लम्बित भुगतान शीघ्र करने, प्लेगरिज्म से सम्बंधित आवेदन को परीक्षा नियंत्रक के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ शेखर कुमार टेक्निकल एक्सपर्ट के रूप में जाँच एवं निर्गत करने ,परीक्षक के आग्रह पर पीएचडी मौखिकी ऑनलाइन कराने की वैकल्पिक व्यवस्था, स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर तथा चतुर्थ सेमेस्टर में नामांकन की तिथि 5 अक्टूबर, 2020 तक बढ़ाने आदि पर निर्णय लिया गया। उक्त बातों की जानकारी जेपीयू के पीआरओ डॉ हरिश्चन्द्र ने दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा