बनियापुर के सोहई बाजार में चोरों ने आधा दर्जन दुकानों में की चोरी, तहकिकात में जुटी पुलिस
बनियापुर(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोहई बाजार में चोरों ने एक ही रात आधा दर्जन से अधिक दुकानों का पल्ला व खिड़की तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकानदारों के लगभग बीस हजार रुपये नकदी सहित हजारों रुपये मूल्य की सामग्री चुरा ली है। घटना गुरुवार की रात की है। रात्रि में लगातार तेज बरसात होने के कारण बाजार में कोई दुकानदार मौजूद नहीं था। चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए एक के बाद एक कई दुकानो को निशाना बनाया और इत्मीनान से चोरी की। सबसे ज्यादा क्षति मोबाईल दुकानदार और बैंक ऑफ बरौंदा के सीएसपी केंद्र को हुई है। मोबाइल दुकानदार दीपक कुमार के अनुसार चोरों ने पल्ला तोड़ दुकान में बिक्री की रखे सात हजार रुपये नकद, 6 एंड्रॉयड मोबाइल सेट, 10 सामान्य मोबाइल सेट तथा एक पंखा की चोरी की गई है। वहीं सीएसपी संचालक सोनू कुमार सिंह ने बताया है कि केंद्र से एक लैपटॉप भी चोरी कर ली गई है। सीएसपी केंद्र के बगल में चल रहे दुकान से तीन हजार नकदी, दवा की दुकान से पैतालिस सौ नकदी की चोरी की गई है। चोरों ने पेट्रोल और मिठाई दुकान की ताला तोड़ उत्पात मचाया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मिठाई दुकान से मिठाइयां भी गायब है। चोरों की इस हरकत से अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने में स्थानीय चोरों की संलिप्ता है। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच घटना की बाबत जानकारी ली। पुलिस सीएसपी केंद्र में लगे सीसीटीवी के आधार पर अनुसन्धान में जूटी है। फुटेज में चोर का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है। जिसके आधार पर जल्द ही चोरों की धर पकड़ सम्भव है। बरसात के कारण समाचार प्रेषण तक दुकानदारों ने चोरी की घटना की लिखित आवेदन थाने को अब तक नहीं दी है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन