गूंज संगठन द्वारा घोरघट में राहत सामग्री का हुआ वितरण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर (सारण)। पानी रे पानी अभियान के तहत पटना गूंज संगठन के सदस्यों द्वारा गुरुवार को मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट गांव में घोरहट निवासी समाजसेवी प्रेमचन्द यादव के आवास पर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। घोरहट पंचायत के एक से लेकर वार्ड संख्या नौ तक की सभी विधवा महिलाओं, विकलांग व्यक्तियों व बच्चों समेत असहाय बाढ़पीड़ितों के बीच राहत स्वरूप आटा, चावल, दाल, रिफाइंड, बिस्कुट, आचार नमकीन, ब्रस, हेयर ऑयल, दरी, मच्छड़दानी, बेडशीट आदि घरेलू जरूरत की सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें कुल 120 विधवा महिला तथा 66 विकलांग व असहाय महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। इस मौके पर गूंज संगठन की सदस्यों ने बताया कि घोरहट पंचायत के सभी गांव की विधवा महिला तथा विकलांगो असहाय लोगों बीच भविष्य में भी राहत सामग्री वितरण का कार्य जारी रहेगा। इस मौके पर संगठन के शिवजी चौधरी, अरुण उपाध्याय, सतेंद्र कुमार सिंह, पानी रेे पानी अभियान के सदस्य मालवीय, आलोक राज, सुनील पांडेय, प्रीतम यादव, श्रीकांत मास्टर, हरेंद्र पाण्डेय, भभूती प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, गुड्डू , विशाल समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि