किसान बिल की प्रतियां जलाकर जताया विरोध
पानापुर/एकमा (सारण)। शनिवार को पानापुर ल एकमा प्रखण्ड क्षेत्र में भाकपा माले किसान प्रकोष्ठ के दर्जनों कार्यकर्त्ताओं ने किसान बिल की प्रतियाँ जलाकर किसान बिल का विरोध किया। एकमा में कामरेड अरुण कुमार के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ। वही भोरहां में भाकपा माले नेता सभापति राय ने कहा कि किसान बिल के विरोध में पूरे देश में बंद का आह्वान किया गया था। जिसे भाकपा माले ने भी समर्थन किया है। नया किसान बिल किसान विरोधी है तथा अंबानी तथा अड्डानी जैसे कारपोरेट घरानों के हीत में है। ऐसे किसान बिल का हम सभी किसान प्रकोष्ठ के सदस्य विरोध करते हैं।
इस मौके पर चन्द्रावती देवी,शान्ति देवी, देवकली देवी, सालमा बीबी, पानपातो देवी, ललिता देवी,बकरीदन बीबी, प्रभावती देवी, अशोक राय, चन्द्रिका राय, पुण्यदेव राय, पप्पू राय सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
//–//


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश