किसान बिल की प्रतियां जलाकर जताया विरोध
पानापुर/एकमा (सारण)। शनिवार को पानापुर ल एकमा प्रखण्ड क्षेत्र में भाकपा माले किसान प्रकोष्ठ के दर्जनों कार्यकर्त्ताओं ने किसान बिल की प्रतियाँ जलाकर किसान बिल का विरोध किया। एकमा में कामरेड अरुण कुमार के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ। वही भोरहां में भाकपा माले नेता सभापति राय ने कहा कि किसान बिल के विरोध में पूरे देश में बंद का आह्वान किया गया था। जिसे भाकपा माले ने भी समर्थन किया है। नया किसान बिल किसान विरोधी है तथा अंबानी तथा अड्डानी जैसे कारपोरेट घरानों के हीत में है। ऐसे किसान बिल का हम सभी किसान प्रकोष्ठ के सदस्य विरोध करते हैं।
इस मौके पर चन्द्रावती देवी,शान्ति देवी, देवकली देवी, सालमा बीबी, पानपातो देवी, ललिता देवी,बकरीदन बीबी, प्रभावती देवी, अशोक राय, चन्द्रिका राय, पुण्यदेव राय, पप्पू राय सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
//–//


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि