नीति और सिद्धांत से जुड़े मूल्यों की राजनीति करते हैं नीतीश कुमार: संतोष महतो
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। तरैया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शुक्रवार को जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने जनसम्पर्क कर लोगों से आशीर्वाद मांगा। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार का विकास किसी और से संभव नहीं है। उन्होंने अपने कार्यकाल में जो विकास हर क्षेत्रों में किया है, उसका अनुकरण दूसरे राज्य सरकारें कर रही हैं। नीतीश कुमार एक सोच है और उनका हर प्रयास एक नीति और सिद्धांत से जुड़ा है तथा वे वैसे महापुरुष है जो मूल्यो की राजनीति करते हैं। श्री महतो ने कहा की सभी जाति वर्गो के साथ सामाजिक न्याय के साथ बिहार में चौतरफ़ा विकास कर कुशल नेतृत्व का परिचय दिया है। अतिपिछड़ा समाज व दलित समाज को पंचायत चुनाव में आरक्षण देकर बहुत बड़ा न्याय दिया। मुख्यमंत्री लघु उधमी योजना शिक्षा और जुडीशीयल सेवा में काम कर गरीबो, पिछड़ों, दलितो को मुख्य धारा में शामिल किया है। स्वर्ण समाज को भी उचित सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने का काम किया है जो बधाई के पात्र हैं। श्री महतो ने कहा की सरकार ही नहीं संगठन मे भी श्री नीतीश कुमार और संगठन महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह ने वैसे तबका को मौका दिया है जो हमेशा से उपेक्षित रहा है। संतोष कुमार महतो ने कहा की आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार एनडीए गठबंधन को वोट दे और बिहार मे पुरी बहुमत के साथ नीतीश कुमार को बिहार सरकार की गद्दी पर बैठाने का काम करे। उक्त दौरा और जनसम्पर्क कार्यक्रम मे प्रदेश महासचिव युवा जदयू रत्नेश भास्कर, डॉ असलम, प्रदेश सचिव जदयू धर्मेंद्र साह, प्रदेश सचिव हरेन्द्र महतो, मुखिया मुरारी महतो, परमेश्वर महतो, गंगा महतो, सुरेन्द्र चौहान, बबन बिन्द, विनोद कुमार, ललन राम, कुंदन कुशवाहा आदि मौजूद थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि