अनियंत्रित बस ने बाइक को कुचल कर किया क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचा बाइक सवार
- एसएच-73 पर पचभिण्डा हनुमान मंदिर के समीप की घटना
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया-मढ़ौरा एसएच-73 सड़क पर पचभिण्डा हनुमान मंदिर के समीप एक अनियंत्रित बस के चालक ने बाइक को कुचल कर किया क्षतिग्रस्त कर दिया। संयोग अच्छा था कि इस घटना में बाइक सवार व्यक्ति बाल-बाल बच गया। बाइक की स्थित देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं, कि दुर्घटना कितनी भयानक थी। नहीं तो इस घटना में बाइक सवार व्यक्ति की जान भी जा सकती थी। जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर बाद तरैया-मढ़ौरा एसएच-73 सड़क पर पचभिण्डा गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप तरैया की तरफ जा रहे बाइक सवार दो युवक सड़क के बीचो-बीच गिर पड़े। इसी दौरान सिवान से पटना कि तरफ जा रही शाने-बिहार बस के चालक सड़क पर गिरे बाइक सवार युवकों को बचाने के चक्कर में बस को दाहीने साइड लेकर भागा। जिस दौरान बस अनियंत्रित होकर एक दूसरे बाइक सवार युवक को अपने चपेट में ले लिया। जिस कारण बाइक के चिथड़े-चिथड़े हो गए। हालांकि इस दौरान बाइक के चालक ने बस को अनियंत्रित देख अपनी बाइक से कूद गया जिस कारण उसकी जान बच गई। हालांकि इस दौरान उसे आंशिक रूप से चोट भी आई हैं। निजी चिकित्सकों के यहां उसका उपचार चल रहा हैं। घटना के बाद बस के चालक व खलासी बस छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं सिवान से पटना जाने के लिए बस में बैठे लोगों को दुर्घटना के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग दूसरे बस व सवारी के माध्यम से अपने गंतव्य स्थान को निकले। सूचना पाकर पहुची तरैया थाने की पुलिस ने बस को जप्त कर थाने लाई तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन