जीआर राशि से वंचित लोगों ने अंचल कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर पांच के दर्जनों ग्रामीण शनिवार को अंचल कार्यालय तरैया के सामने जीआर राशि के लिए प्रदर्शन किये। उनका आरोप था कि वार्ड नंबर पांच के एक भी व्यक्ति के खाते में अबतक जीआर की राशि नहीं गई है। जीआर की राशि के लिए वे लोग अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते – लगाते थक चुके हैं। परंतु उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। थक हार कर आज दूसरे दिन दर्जनों की संख्या में वार्ड नंबर पांच के ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंचे और जमकर हंगामा किया तथा शीघ्र जीआर की राशि भेजने की मांग की। डुमरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू ने बताया कि 2017 के बाढ़ के समय वार्ड नंबर पांच के 220 लोगों के खाते में जीआर राशि गई थी। लेकिन इस बार कार्यालय कर्मियों की लापरवाही के कारण एक भी व्यक्ति के खाते में जीआर की राशि नहीं गई है। वही इस संबंध में पूछने पर अंचलाधिकारी तरैया सुश्री अंकू गुप्ता ने बताई की ऐसी बात नहीं है। कुछ लोगों के खाते में जीआर की राशि चली गई है और शेष लोगों के खाते में शीघ्र ही राशि भेज दी जाएगी। वंचित लोगों के खाते में राशि भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा