तलाब में डूबने से चिकित्सक की हुई मौत्र
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर/मांझी (सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम बरेजा के पंचायत भवन स्थित तलाब में शुक्रवार की अहले सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलते ही दाउदपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुच स्थानीय लोगो के सहयोग से शव को तलाब से बाहर निकाला। और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। उक्त शव की पहचान बरेजा गांव निवासी 62 वर्षीय निजी चिकित्सक डॉक्टर मदन मोहन तिवारी के रूप में किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मदन मोहन तिवारी गुरुवार की देर रात अचानक पेट खराब होने के बाद अपने पुत्र नंदन को बताकर शौच के लिए बाहर गए थे।जहाँ देर होने के बाद वापिस नही लौटे तो परिजनो ने खोजबीन में जुटे। वही एक तरफ काफी बारिस होने के दौरान कठिनाई हो रही थी खोजबीन के बाद नही मिले तबतक सुबह हो चुकी थी। इसी बीच किसी ग्रामीण की नजर अचानक पोखरे में तैरते शव पर पड़ते ही होहल्ला शुरू किया जिसे देखने जब परिजन पहुँचे तो दंग रह गए। बताया जाता है कि रात भर वारिस के कारण आसपड़ोस के लोग अपने घरों में सोए थे। लोग अभी ठीक से जगे भी नही थे।कि लोगो के कोलाहल सुन सभी पोखरे की तरफ दौड़े पड़े।घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम पंचायत के मुखिया डॉ राजीव कुमार उर्फ राजू सिंह,पूर्व मुखियापति अमरेंद्र सिंह,राजेश पाण्डेय, आदि सैकड़ो लोग घटना स्थल पर पहुच शव को निकालने में सहयोग किया।वही ग्रामीण चिकित्सक डॉक्टर मदन मोहन के अचानक दुर्घटनात्मक मौत से सभी दुखी हुए वही पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया। बताया जाता है कि मृतक एक कुशल एवं व्यवहारिक ब्यक्ति थे।वे एक जाने माने ग्रामीण चिकित्सक थे। इस घटना की खबर सुनते ही पत्नी शोभा देवी दहाड़ मार कर रोने लगी। मृतक के दो पुत्र नंदन और चंदन है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा