भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सोशल सह मीडिया प्रभारी आशीष रंजन सिंह चौहान के बसंत स्थित आवास परिसर में महिलाओ के साथ एकात्म मानववाद के प्रणेता पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती श्रद्धा पूर्वक मनायी गई। जयंती समारोह गड़खा पूर्वी मंडल के जलाल बसंत में भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर रमेश प्रसाद ने कहा कि विकसित राष्ट्र की कल्पना क तब तक नहीं की जा सकती, जबतक की समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास न हो। साथ ही इस अवसर पर गड़खा विधानसभा के विस्तारक लखबीर सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल के एकात्म मानववाद एव अंत्योदय के सिद्धांतों के आधार पर नरेंद्र भाई मोदी की सरकार राष्ट्र का सर्वांगीण विकास कर रही है। इस अवसर पर गड़खा पूर्वी के विधानसभा विस्तारक लखबीर सिंह यादव, महामंत्री विनोद कुमार सिंह, आशीष रंजन , सदानंद द्विज, मनोज सिंह, पप्पू यादव, अमित कुमार सिंह, समाजसेवी पप्पू सिंह मुन्ना, आशुतोष कुमार , अभिनंदन कुमार, आनंद कुमार, रंजीत कुमार, अमित कुमार आदि अन्य शामिल थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी