क्षेत्र का सर्वांगीण विकास मेरी पहली प्राथमिकता: डॉ राहुल राज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। रिविलगंज प्रखंड प्रमुख प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ राहुल राज ने शुक्रवार को पूजा-अर्चना कर व फीता काटकर विभिन्न सड़कों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मौजूद लोगों से उनकी समस्याओं अवगत होकर उनके जल्द समाधान हेतु आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कचनार पंचायत के ग्राम सरैंधा में राधेश्याम राय घर से लेकर सोनू राम के घर तक मिट्टी करण, ईटीकरण एवं पीसीसी ढलाई करने के बाद होगा। यह 15वीं वित्त योजना के तहत निर्माण होगा। इसका अभिकर्ता अशोक मिश्रा है। इसी क्रम में उन्होंने मोहब्बत परसा पंचायत के मानपुरा गांव में भी शिलान्यास किया। जिसमें सुनील तिवारी के घर से लेकर रोहित पासवान के घर तक सड़क निर्माण होगा। डॉ राहुल राज ने संबोधन में कहा कि क्षेत्र का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी होती थी। इस दौरान वहां उपस्थित ग्रामीणों ने प्रखंड प्रमुख को इसके लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से ददन सिंह, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष, बीडीसी मुन्ना राम, जिला मोर्चा उपाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह, कपिल राय, विकास कुमार शर्मा, रविंद्र राय, सुनील राम, रामअनुग्रह शर्मा, राम नरेश शर्मा, निर्भय राय दर्जनों लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा