विकास की रोशनी से वंचित ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर लगाया उपेक्षा का आरोप
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर (सारण)। जब विकास की रोशनी से कोसों दूर कोई क्षेत्र या मुहल्ला वंचित रहेगा तो चर्चा होना स्वभाविक है। इसी विकास व वर्तमान विधान सभा चुनाव को लेकर शनिवार को मांझी प्रखंड के ग्राम पंचायत राज जैतपुर के 80 विगहा यादव टोली में स्थानीय युवाओ ने एक संगठित बैठक की। जिसमें अपने अपने विचारों को साझा करते हुए सभी उम्मीदवारों व जनप्रतिनिधियों के कार्य व कुशलता की समिक्षा भी किया। इस दौरान युवाओ में वर्तमान व पूर्व के जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवक ब्रजेश यादव ने कहा कि विगत वर्षों से यादव समाज को जनप्रतिनिधियों द्वारा छलने का काम किया गया है। ग्राम पंचायत हो या विधानसभा प्रतिनिधि सभी ने अपने वोट के लिए इस्तेमाल किया। आज तक किसी पार्टी विशेष के समर्थक बोलकर यादव वर्ग को उपेक्षित किया गया है। मांझी में सबने विकास के नाम पर खोखले सपने दिखाए है। आज तक 80 बिगहा मुहल्ले में किसी जनप्रतिनिधियों ने कदम तक नहीं रखा। विकास कार्य करना तो दूर है। आज भी हमारे वर्ग के महिला बच्चे सड़क के अभाव में कींचड़ पार कर अपना जीवन-वसर करने पर मजबूर है। वहीं सुदामा राय ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने कार्यों के ढोल पीटने वाले लोग कभी ग्रामीण के बीच बैठकर उनके दर्द को नहीं सुना। बिहार सरकार के प्रायोजित सात निश्चय योजना कहि पूर्ण नहीं हुआ। विभागीय निर्देश के बाद उद्घाटन तो हुए। लेकिन एक बूंद पानी के लिए आज भी यादव टोली टकटकी लागये बैठे है। जब तक योजनाओं व समस्या का समाधान नहीं होगा। तबतक यादव इस विधानसभा चुनाव का विरोध करने का संकल्प लोगो ने लिया है। बताते चलें कि अस्सी विगहा टोली की आबादी करीब 450 के आसपास है। जो आज भी अपने विकास के लिए समाधान ढूंढने पर मजबूर है। इस मौके पर ग्रामीण अजित राय, मनोज राय, वकील राय, राजेश्वर राय, प्रभु राय, सोनू राय, रोहित राय, राजेश राय आदि अन्य ग्रामीण मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा