गाली गलौज का विरोध पर मारपीट कर किया घायल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पंचभिण्डा गांव में दरवाजे पर जाकर गाली गलौज व घर के फर्श में लगे टाइल्स व फर्श को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर देने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में उक्त गांव निवासी अनिल प्रसाद यादव ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि अशोक राय मेरे घर पर आकर गाली गलौज करने लगे तथा लाठी डंडा से टाइल्स व फर्श को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिये और जान मारने की धमकी दे रहे थे। उस समय घर पर केवल अकेली पत्नी हीं थी। पत्नी द्वारा मोबाइल से सूचना देने पर जब मैं दुकान से घर पहुंचा और इस बात को लेकर पूछने के लिए अशोक राय व हरेंद्र राय के पास गया तो दोनों ने मिलकर मुझे लाठी-डंडा से मारपीट कर घायल कर दिये। उक्त व्यक्तियों द्वारा कुछ दिन पहले घर के छत पर लगे पानी टंकी में जहर डाल दिया गया था तथा जान मारने की कई बार कोशिश की गई थी। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा