एकमा में 32वें दिन हड़ताली शिक्षकों ने चलाया कोरोना वायरस से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान
एकमा (सारण)। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में हड़ताली शिक्षकों ने गुरुवार को बेमियादी हड़ताल के 32वें दिन अपने “कोरोना वायरस भगाओ देश बचाओ” अभियान के तहत नगर पंचायत बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के रसूलपुर बाजार से कोरोना वायरस से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई। इस दौरान हैंड सेनीटाईजर से लोगों को हाथ धुलवाकर मास्क का वितरण के अलावा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया गया।
इस जन जागरूकता अभियान की शुरुआत शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के नगर अध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह व सचिव सुमन प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में गुरुवार को नगर पंचायत बाजार स्थित परसागढ़ मोड़ से हुई। इसके बाद प्रखंड क्षेत्र के रसूलपुर बाजार में स्थित महेंद्रनाथ मोड़ के समीप जन जागरूकता अभियान चलाया गया। जहां कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी जानकारी देते हुए राहगीरों व क्षेत्रीय नागरिकों के बीच जन जागरूकता का संदेश दिया गया। यह अभियान एकमा प्रखंड व नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 24 मार्च तक हड़ताली शिक्षकों द्वारा चलाया जाएगा। इस अवसर बच्चा सिंह,अंचल पदाधिकारी सुशील मिश्र, नवादा के मुखिया गणेश साह, शिक्षक छविनाथ मांझी, उमेश सिंह, सुनिल सिंह, समरेश, दिग्विजय गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, योगेश सिंह, आनंद कुमार, निर्भय सिंह, सुजीत कुमार, संजय साह, वीरेंद्र कुमार, जितेंद्र राम, अमरेंद्र सिंह, रफीक अंसारी, भीम रजक, नसीम अंसारी, उमेश साह, सोनू सिंह, पंकज रस्तोगी, रवि रंजन प्रभात, वीरेंद्र यादव, रजनीश कुमार, शशि प्रकाश तिवारी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा