कोरोना से बचने के लिए कर रहे हैं महामृत्युंजय का जाप
जलालपुर(सारण)। प्रखंड के सीमावर्ती टेकनिवास स्थित शिव मंदिर में ग्रामीणों के सहयोग से कोरोना से बचने के लिए भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ महामृत्युंजय का जाप कराया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंडित नीतीश पांडेय ने बताया कि कोरोनो से बचने का एकमात्र उपाय जागरुक रहना और ईश्वरभक्ति है। भगवान भोले शंकर में यह शक्ति है कि वे किसी भी भक्त को विपदा से बचा लेते हैं। हम उनका अमोघ मंत्र महामृत्युंजय का जाप चार दिनो से कर रहे हैं। इसके प्रभाव से ग्रामीणों तथा आसपास के लोगों पर कोरोना का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उनके साथ कई अन्य लोग भी महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि भोलेदानी की दया और दुआ से सब का कल्याण होगा। भोले दानी किसी भी भक्त को कोरोना नहीं होने देंगे। मौके पर पं मणिकांत पांडेय राकेश पांडेय,सोनू तिवारी शशिकांत तिवारी ,रजनीकांत तिवारी, तेज भूषण पांडेय मृत्युंजय पांडेय ,राकेश पांडेय, सहित दर्जनों ग्रामीण भी उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा