शाॅट सर्किट से घर में लगी आग, एक लाख से ज्यादा की संपत्ति राख
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में फुसनुमा बड़ा दालान में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से करीब एक लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार कवलपुरा डीह निवासी सिंघासन महतो के घर में आग लग गई। जिसमें एक मोटरसाइकिल समेत कपड़ा, खाने का सामान, लड़की की शादी का सामान समेत अस्सी हजार रूपये नगद और जरूरी सामान जलकर राख हो गया। परिवार के सदस्य परमा महतो ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी और देखते देखते दालान जलने लगा। चिल्लाने पर गांव वालों ने जब तक आग बुझाते तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार के घर में मई महीने में उनकी दो बेटी अनिता कुमारी, प्रिती कुमारी की शादी है। जिसमें देने के लिए फर्नीचर और कुछ सामान था, जो जल कर राख हो गया है। समाचार प्रेषण तक पीड़ित परिवार के पास प्रखंड प्रशासन का कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं पहुंचा था। पीड़ित परिवार मेहनत मज़दूरी करके परिवार का पोषण करता है। परिवार जनों की चिंता बढ़ गई कि बेटी की शादी कैसे होगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा