गड़खा में 25 लाख मूल्य के पश्चिम बंगाल से लाई जा रही 5247 लीटर अंग्रेजी शराब पुलिस ने किया जब्त
◆धान के भूसी में छुपा कर लेकर आ रहे थे शराब
राष्ट्रनायक न्यूज। गड़खा
छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर गड़खा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर में पुलिस ने बुधवार रात्रि ट्रक पर लदी 5245 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। साथ हीं ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया। गुरुवार को गड़खा थाना में पहुंचकर सारण पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें बताया कि पश्चिम बंगाल दालकोला से शराब लेकर जलालपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवालिया के रहने वाले पूर्व मुखिया भूलन सिंह उर्फ ब्रज कुमार सिंह के पास लाया जा रहा था। जिसकी मद निषेध विभाग पटना द्वारा एसपी को सूचना दी गई। एसपी के आदेश पर गड़खा मकेर, भेल्दी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब को बरामद किया। एसपी ने बताया कि बरामद शराब रॉयल स्टेज,अफसर च्वाइस, और इन्स ब्लू कम्पनी के 593 कार्टून थे। जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। इस मामले में ट्रक ड्राइवर मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी योगी साहनी के पुत्र अशोक सहनी, बनियापुर थाना क्षेत्र के खुरहरा खुर्द गांव के शंभूनाथ सिंह के पुत्र रजनीश कुमार सिंह, जलालपुर थाना क्षेत्र के शकर डीह के रामा शंकर भारती के पुत्र नागेन्द्र भारती को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी पूर्व मुखिया भूलन सिंह उर्फ ब्रज कुमार सिंह को भी अभियुक्त बनाया गया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस गिरफ्तार करने के लिए जलालपुर पहुंची तब तक कारोबारी फरार हो चुका था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा