विधानसभा प्रत्याशी बीरेंद्र कुमार ओझा के समर्थन में कार्यकर्ताओ ने निकाली बाइक
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। रविवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रमुख प्रतिनिधि मणिभूषण ओझा उर्फ लुडू ओझा के नेतृत्व में सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रोड शो निकाल लोगों से जदयू राज्य परिषद सदस्य सह बनियापुर के पूर्व प्रत्याशी बीरेंद्र कुमार ओझा को विधानसभा चुनाव में समर्थन करने का अनुरोध किया। इसके पूर्व कार्यकर्ताओ द्वारा बाइक रैली भी निकाली गई। जिसमें नीतीश कुमार जिंदाबाद, बीरेंद्र कुमार ओझा जिंदाबाद के नारे लगाए गए।कार्यकर्ताओ ने बताया कि रोड शो के दौरान लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। जिसको देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि इस बार की चुनाव में बनियापुर की जनता विधानसभा क्षेत्र में बदलाव को लेकर आतुर है। साथ ही 15 वर्षो के शासनकाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, चिकित्सा आदि क्षेत्र में किये गए विकास कार्य से लोग काफी प्रभावित दिख रहे है। मौके पर श्री प्रकाश पांडेय, सेतु ओझा, जीपु ठाकुर, भीम ओझा, भूषण राय, सोनु ओझा, धीरज ओझा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी