बाजरों में आसमान छूती सब्जियों की कीमत से लोगों की जेब हो रही है ढ़ीली
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दाउदपुर (सारण)। विगत तीन-चार दिनों से जारी झमाझम बारिश से हरी सब्जियों के दाम में बेतहाशा बढोत्तरी से खरीदारी करने वाले ग्राहकों की परेशान बढ़ गई है। बाजारों में अब सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। बारिश से सब्जियों के कीमत में इजाफा से इसका सीधे-सीधे असर आम जन जीवन पर पड़ा है।महंगी सब्जियों की तुलना में लोग दाल, काबली मटर, राजमा आदि को तरहीज दे रहे है।फिलहाल बाजारों में आलू प्याज से लेकर हरि सब्जियों के कीमतों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। जिसका प्रत्यक्ष रूप से किचेन के जायका पर भी असर पड़ा है। वर्तमान में आसमान छूती सब्जियों की कीमत में खरीदारी करना अब सब के बस की बात नहीं रही। इसका असर घर के गृहणियों के किचेन में भी स्पष्ट देखा जा रहा है।महंगी सब्जी की खरीदारी से घर का बजट भी बिगड़ रहा है।
हालांकि लोग हरि सब्जी की खरीदारी तो कर रहे हैं। किंतु पॉकेट व महंगाई के हिसाब से नाप- तौल कर कम ही खरीदारी कर रहे हैं। वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लगातर बारिश से लोकल व आस पड़ोस के गांव से आने वाली सब्जियों की आवक बाजारों में आना बंद हो गई है। जिसके कारण बाहर से ही सब्जियां की महंगी कीमत पर आपूर्ति की जा रही है। वहीं लगातर बारिश से सब्जियों के खेतों में पानी जमा होने से खेत मे ही पौधे सुख, सड़ व गल रहे है। इस परिस्थिति में सब्जियों के उत्पादन कम होने से स्वभाविक है उसकी कीमतों में बढोत्तरी होना। ग्राहकों की मानें तो उनका कहना है कि पिछले एक पखवाड़े से सब्जियों के कीमतों भारी उछाल आया है अब तो कुछ सब्जियों की कीमत दोगुनी भी हो गई है। जिससे खरीदारी करने वाले लोगो की जेब ढीली हो रही है। अब आम से लेकर खास लोगों पर महंगी सब्जियों की मार पड़ रही है। आम तौर पर उपयोग में लिए जाने वाले आलू व प्याज की कीमते भी आसमान छू रही है। लोगों का कहना है कि करीब दो सप्ताह से बाजारों में सब्जी विक्रेताओं द्वारा मनमाने तरीके से कीमत बढ़ाई गई है। जिसको कोई सुनने व देखने वाला नहीं है। प्रखंड क्षेत्र के मांझी, नरपलिया, मदनसाठ, बरेजा, शीतलपुर, दाउदपुर, कोहड़ा, चमरहिया आदि बाजरों की कमोवेश एक ही हालत है। सभी जगह मनमाने तरीके से ऊंची दरों पर सब्जियां बेची जा रही है। अभी बाजरों में खुदरा भाव बैगन 40, टमाटर 80, खीरा 40, करेला 40, प्याज 45 -50, हरी मिर्च 100, पटल 80, गोभी 100-120, नेनुआ 40, भिंडी,40, मुल्ली 40 रुपये प्रति किलोग्राम के अलावा लौकी 30 से 40 रुपये प्रति पीस, कच्चा केला 40- 50 रुपये दर्जन तो बोदी 60 व पालक साग 50 रुपये किलो के भाव बिक रही है। वहीं सब्जियों का राजा कहे जाने वाले आलू के भाव 35 से 40 रुपये किलो के बीच बिक रहा है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण