मैकडोनाल्ड उच्चतर विद्यालय को बनाया गया तरैया का डिस्पैच सेंटर
- निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर व तरैया बीडीओ ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण
- स्कूल के बगल में स्थित मैदान में बनेगा वाहन कोषांग
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के मैकडोनाल्ड उच्चतर विद्यालय देवरिया को तरैया का डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। इस बाबत शनिवार की दोपहर बाद तरैया के निर्वाची पदाधिकारी सह मढ़ौरा डीसीएलआर रविशंकर शर्मा तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह तरैया प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। सहायक निर्वाचन पदाधिकारी तरैया राकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय का 15 कमरा चुनाव कार्य में उपयोग में लाया जाएगा। इस विद्यालय का सात शौचालय ठीक स्थिति में है जिसका उपयोग डिस्पैच सेंटर के दौरान किया जाएगा। आगे उन्होंने बताया कि इस बार कोरोना महामारी के चलते बूथों की संख्या 297 से बढ़कर करीब साढ़े चार सौ हो गई है। ऐसे में मतदान कर्मियों की संख्या भी अधिक होगी। उन्हें अलग अलग बैठना है। बारिश का मौसम भी है। इसको देखते हुए विद्यालय परिसर में दो जगह कैंप की व्यवस्था की जाएगी। एक कैंप में मतदान कर्मी अपने बारी का इंतजार करेंगे और दूसरे कैंप में कार्य संपादित होगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय के बगल में स्थित मैदान में वाहन कोषांग बनाया जाएगा। इस बार गाड़ियों की संख्या भी अधिक होगी। इन सभी बूथों पर मतदान कर्मियों को भेजने के लिए लगने वाले गाड़ियों का कैलकुलेशन भी प्रारंभ कर दिया गया है और इसकी सूचना शीघ्र जिला को दे दी जाएगी। ज्ञातव्य है कि तरैया विधान सभा क्षेत्र में दूसरे चरण में 3 नवम्बर को चुनाव होना है। जिसकी तैयारियां जोर शोर से प्रारम्भ हो गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा