कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्यो के लिए विकास मित्रों को किया गया सम्मानित
- विगत लोकसभा चुनाव व कोविड-19 में उत्कृष्ट कार्यो को ले विकास मित्रों को बीडीओ ने प्रशस्ति पत्र दिया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के दौरान प्रखंड स्तरीय कवारेन्टीन केंद्रों पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए तरैया बीडीओ राकेश कुमार ने विकास मित्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बीडीओ राकेश कुमार ने प्रखंड के तेरहों पंचायत के सभी विकास मित्र को शनिवार को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया है। बीडीओ श्री कुमार ने विगत लोकसभा चुनाव में निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान विकास मित्र द्वारा एकजुटता, टीम वर्क, लग्न व निष्पक्षता से चुनाव कार्य को स्थापित कराने पर विकास मित्रों को प्रशस्ति पत्र के साथ एक बधाई पत्र भी देकर सम्मानित किया है। मौके पर तरैया पंचायत के विकास मित्र सीमा कुमारी, पोखरेड़ा शिवजी राम, चंचलिया शत्रुध्न राम, चैनपुर अजय कुमार राम, माधोपुर किरण देवी, डेवढ़ी प्रमोद राम, डुमरी उपेन्द्र कुमार राम, भटगाई राजू कुमार, नारायणपुर अरविंद कुमार, पचभिण्डा रीना कुमारी, पचौड़र प्रभा देवी, सरेया रत्नाकर उर्मिला देवी, भागवतपुर प्रमिला देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये गये। बीडीओ श्री कुमार द्वारा विकास मित्र को सम्मान दिये जाने पर विकास मित्रों के चेहरे खिल उठे। वहीं विकास मित्रों ने बीडीओ को इसके लिए बधाई दी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी