शौच करने गई गर्भवती महिला की पानी मे डूबने से मौत
- घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के फेनहारा गांव में शौच करने गई गर्भवती महिला की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतिका उक्त गांव निवासी धर्मेंद्र राय की 23 वर्षीय पत्नी सविता देवी बताई जाती हैं। जिसे एक पुत्र आर्यन कुमार 4 वर्ष, एवं एक पुत्री अनुष्का कुमारी 2 वर्ष है, तथा आठ माह का बच्चा उसके पेट में पल रहा था। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया जाता है कि मृतिका सुबह चार बजे के करीब शौच करने के लिए घर से बाहर गई हुई थी। घर के चारों तरफ अभी भी बाढ़ का पानी जमा हुआ है, शौच जाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण दौड़ते हुए वहां पहुंचे। ग्रामीण अपने स्तर से शव को काफी देर खोजबीन किये लेकिन शव नही मिला। घंटों मशक्कत के बाद शव को बरामद किया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है। पुत्र आर्यन व पुत्री अनुष्का अपनी मां के बदन से लिपट कर रो रहे थे। पिता उन नन्हें से जान को अपने गले से लगाकर रो रहे थे। वही परिजन इन नन्हें बच्चों की तरफ देखकर चित्कार मार-मार कर रो रहे थे। इस ह्रदय विरादक दृश्य को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। भीड़ में शामिल सभी की आंखे इस दृश्य को देखकर नमन हो गई थी। सूचना पाकर पहुची तरैया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण की प्रकिया में जुट गई है।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ