पुनः बाढ़ का खतरा बढ़ने से लोग सड़क पर आने को मजबूर: संगम बाबा
- कोरोना के बाद बाढ़ ने किसानों व मजदूरों को किया परेशान: मुखिया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। क्षेत्र में लोग अभी अपने जन जीवन को सही ढंग से शुरू भी नहीं किये थे कि फिर से बाढ़ का खतरा बढ़ने से लोग सड़क पर आने को मजबूर हो गए हैं। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के सेमरी, मुरलीमठ, चौसा, करचोलिया, दुबौली, पकड़ी नरोत्तम, शहवाजपुर, फतेहपुर समेत एक दर्जन से अधिक गांवों में लोगों के बीच जन संवाद व समस्या सुनने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बाढ़ का जलस्तर फ़िर से बढ़ने से सबसे अधिक मार किसान व मजदूरों को पर रहीं है। इस मौक़े पर विकास यादव, मुकेश यादव, छोटू सिंह, बिजेंन्द्र पेंटर, नीतीश गिरी, हाकिम गिरी, साहेब गिरी, रमेश गिरी, चंदन बिंद, टूटू सिंह, परशुराम भगत, सुभाष यादव, राजू साह, आदित्य सिंह, मुन्ना मांझी, सतेंद्र राम, सहवाज आलम, पिंटू यादव, विवेक यादव मौजूद थे।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ