पुनः बाढ़ का खतरा बढ़ने से लोग सड़क पर आने को मजबूर: संगम बाबा
- कोरोना के बाद बाढ़ ने किसानों व मजदूरों को किया परेशान: मुखिया

राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। क्षेत्र में लोग अभी अपने जन जीवन को सही ढंग से शुरू भी नहीं किये थे कि फिर से बाढ़ का खतरा बढ़ने से लोग सड़क पर आने को मजबूर हो गए हैं। उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर के सेमरी, मुरलीमठ, चौसा, करचोलिया, दुबौली, पकड़ी नरोत्तम, शहवाजपुर, फतेहपुर समेत एक दर्जन से अधिक गांवों में लोगों के बीच जन संवाद व समस्या सुनने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बाढ़ का जलस्तर फ़िर से बढ़ने से सबसे अधिक मार किसान व मजदूरों को पर रहीं है। इस मौक़े पर विकास यादव, मुकेश यादव, छोटू सिंह, बिजेंन्द्र पेंटर, नीतीश गिरी, हाकिम गिरी, साहेब गिरी, रमेश गिरी, चंदन बिंद, टूटू सिंह, परशुराम भगत, सुभाष यादव, राजू साह, आदित्य सिंह, मुन्ना मांझी, सतेंद्र राम, सहवाज आलम, पिंटू यादव, विवेक यादव मौजूद थे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम