तुजारपुर में नल-जल योजना में अनियमितता बरते जाने पर ग्रामीणों ने काम रोका
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। प्रखंड के तुजारपुर पंचायत के तुजारपुर गांव के वार्ड 6 में सात निश्चय योजना के तहत हो रहे नल-जल योजना में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है।ग्रामीणों की शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।जिसके कारण ग्रामीण रविवार को आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि टंकी रखने के लिए जो टावर निर्माण हो रहा है।उसी में मात्र चार पीलर ही बनाए जा रहे है।साथ ही घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है।इसकी शिकायत कई बार इंजीनियर तथा वरीय अधिकारी से की गई।कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके निर्माण में पन्द्रह लाख खर्च हो रहा है। निर्माण वार्ड क्रियान्वयन समिति करा रही है। ग्रामीणों की मांग है कि वरीय अधिकारी निर्माण स्थल पर आकर गुणवत्ता की जांच करें। उसके बाद ही निर्माण कार्य शुरू होगा।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश