पानी गिराने के विवाद में मारपीट, दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पचौड़र गांव में दरवाजे के सामने पानी गिराने के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से तरैया थाने में अलग – अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रथम पक्ष के सावित्री कुमारी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरे पड़ोसी द्वारा बारिश के पानी को काटकर मेरे दरवाजे पर गिराया जा रहा था। इस पर मेरी मां ने विरोध किया तो संगीता देवी, समित्री देवी, रिमा कुमारी, पूजा कुमारी, रंजन कुमार, रविन्द्र सिंह, अनुज कुमार, कुंदन कुमार ने एकमत होकर दाब, लाठी, डंडा, रड से लैस होकर मेरी मां को मारपीट कर घायल कर दिये। घायल अवस्था में मंगलसूत्र भी छीन लिये तथा कपड़ा फाड़कर निर्वस्त्र कर दिये। वहीं द्वितीय पक्ष के कुमारी सावित्री द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि पप्पू सिंह, राजू सिंह, सरस्वती देवी, सावित्री कुमारी, सुमिता कुमारी हमारे दरवाजे से होकर बाढ़ का पानी गिर रहा था, पानी रोकने के लिए वे लोग बांध बाधने लगें। मना करने पर पप्पू सिंह ने कुदाल से वार कर जख्मी कर दिया। संगीता देवी, रिया कुमारी, पूजा कुमारी बचाने आयी तो सभी ने मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिये। राजू सिंह कपड़ा फाड़ दिया तथा सोने की चेन नोच लिया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश