दो पक्षों में मारपीट में प्राथमिकी दर्ज, एक दर्जन लोग नामजद
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से तरैया थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराकर एक दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। प्रथम पक्ष के गायत्री देवी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि अपने घर पर थी कि उसी समय रेशमी कुमारी, शिवानी सिंह, बैजनाथ सिंह, सत्यम सिंह, अनंत सिंह, सोनू सिंह, घर में घुसकर तलवार व फरसा से मारपीट करने लगें तथा मेरी मां को मारपीट कर घायल कर दिये। उन लोगों के डर से हम लोग घर छोड़कर भाग गये। लेकिन वह लोग जान से मारने की धमकी दे रहे थे। वहीं द्वितीय पक्ष के शिवांगी सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि घर पर खाना बना रही थी कि उसी समय धनवीर सिंह, रॉकी कुमार, रोहित कुमार, गायत्री देवी, गुलशन कुमार, दिलीप सिंह, हमारे दरवाजे पर हार्वे हथियार से लैस होकर आये तथा गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट के क्रम में बैंक पासबुक व दस हजार रुपये नगदी तथा भाभी के अटैची से रुपये व गहने निकाल लिये। मारपीट के दौरान पिताजी बचाने आये तो उन्हें भी मारपीट कर जख्मी कर दिये। वे सभी लोग पूर्व के मुकदमा को खत्म करने की धमकी दे रहे थे। पुलिस दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश