बाढ़ से पानापुर में मचा हाहाकार, अफसर मुख्यालय छोड़ हुए फरार
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। लगभग एक माह तक बाढ़ की विभीषिका झेल चुके प्रखण्डवासियों पर बाढ़ एक बार फिर कहर बन कर टूट पड़ा है। गत सप्ताह गंडक के जलग्रहण क्षेत्रों में हुई भारी बारिश एवं नेपाल द्वारा वाल्मीकिनगर बराज से भरी मात्रा में पानी छोड़े जाने से गोपालगंज के पकहा में टूटे सारण तटबंध के कारण प्रखंड में बाढ़ ने एक बार फिर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। रविवार को जहां तीन पंचायतों में बाढ़ का पानी फैला था वही रविवार को बाढ़ ने विकराल रुप धारण कर लिया है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अलावे पीएचसी ,सीडीपीओ कार्यालय ,कृषि कार्यालय एवं थाना परिसर में भी पानी प्रवेश कर गया है। बिजली सड़क व संचार सेवाएं भी प्रभावित हो गई है जिस कारण आमलोग अब रामभरोसे जीने को मजबूर है ।वही प्रशासनिक स्तर पर बाढ़पीड़ितों के लिए कोई व्यवस्था नही दिख रही है। जिस कारण पीड़ितों में आक्रोश व्याप्त है। हद तो यह है कि इस विकट परिस्थिति में भी स्थानीय प्रशासन कार्यालय छोड़कर गायब है। प्रशासनिक स्तर पर नाव की कोई व्यवस्था नही की गयी है। जिससे ऊंचे स्थान पर शरण लिए लोग भगवान भरोसे जीवन यापन करने को मजबूर है। ग्रामीणों ने बताया कि जुलाई में आयी बाढ़ से भी इसबार ज्यादा पानी है। वहीं सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि दो दिनों से ज्यादा पानी का ठहराव होने पर कम्युनिटी किचेन सहित अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ