ग्रामीणों ने जीआर राशि वितरण की जांच कराने की मांग की
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के वार्ड नं.12, 13 व 14 के ग्रामीणों ने जीआर के राशि के लिए आवेदन दिया था। मगर आरोप है कि पंचायत जनप्रतिनिधियों और कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से असहाय, गरीब, विधवा महिला व दिव्यांग लोगों की सूची से नाम हटाकर अपने नजदीकी लोगों का नाम देकर पैसा का उठाव करा लिया गया है। जिससे ग्रामीण अंचलाधिकारी मशरक, डीएम सारण, अपदा प्रबंधन पदाधिकारी सारण, मुख्यमंत्री बिहार सरकार को आवेदन देकर जांच कराने की आग्रह किया है। वहीं शिवकुमार यादव ने बताया कि हमलोग सरकार से नम्र निवेदन करते हैं कि उपरोक्त बातों पर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द जांच कराने की कृपा करें। जिससे असहाय, गरीब, विधवा महिला, दिव्यांग लोगों को जीआर राशि मिल सके। इस मौके पर चंदन कुमार यादव, श्यामबहादुर राय, जयप्रकाश यादव, रामदेव राय, विक्की तिवारी, श्रीकान्त तिवारी, काशी तिवारी, विरेन्द्र राय पंच आदि मौजूद रहे।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश