गांवो में फिर से बाढ़ का पानी बढ़ने से लोगों का सुरक्षित स्थानों पर पलायन को मजबूर
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। गोपालगंज के पकहां व देवापुर में सारण तटबन्ध छरकी टूटने से मशरक के कर्णकुदरिया, चंदकुदरिया सहित कई पंचायत के गांवो में बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ने लगा है। मशरक के राजापट्टी से लखनपुर जाने वाले मार्ग पर लखनपुर, सेमरी, सेमराहा सहित आसपास के गांव में तेजी से फैल रहे बाढ़ के पानी फिर से घरों में घुसने लगा है। परेशान ग्रामीण सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं। राजापट्टी गोलम्बर नहर पर शरण लेने लगे है। बारिश एवं बाढ़ के बढ़ते पानी से घोघारी नदी का जलस्तर भी एकाएक बढ़ने लगा है। जिससे कवलपुरा, बहरौली, दुरगौली, अरना, बंगरा, मशरक पूर्वी एवं मशरक पश्चिमी पंचायत में फिर से पानी फैलने लगा है। बंगरा के हंसपीर , बंगरा गढ़, चरिहारा, कवलपुरा के एकवना, मठिया, अरना के बारोपुर, बलुआ, मशरक पूर्वी के मशरक तख्त, सतीवारतीर, मशरक दक्षिण टोला, मोगलहिया, मशरक पश्चिमी के देवरिया, पश्चिम टोला, दोकड़ी, गोपालबारी में ग्रामीण सड़कों पर पानी चढ़ गांव में फैलने लगा है। जिससे लोग सम्भावित विनाशकारी बाढ़ से भयभीत हैं। इधर पानी बढ़ने के बावजूद भी प्रशासन की रेस्क्यू टीम किसी भी इलाके में संवाद प्रेषण तक नहीं पहुँची। हालांकि मशरक सीओ ललित कुमार सिंह ने राजापट्टी गोलम्बर, लखनपुर, 40 आरडी, सहित कई इलाके में लगातार बढ़ रहे पानी का जायजा लिया। उन्होंने जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी। वहीं चैनपुर ओभरब्रीज के पास एस एच 90 पर आवागमन झांवा ईट से मरम्मत तो किया गया था। मगर दोबारा बाढ़ आने पर बाढ़ का पानी रोड पर चढ़ जाने से कल से इस पथ पर आवागमन बाधित होने की संभावना है।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ