बिजली के करंट लगने से युवक की मौत, सदमें में परिजन
अमनौर(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मपुर जाफर पंचायत के अमनौर बथाना गांव में बिजली के करंट लगने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक नसीर अहमद के पुत्र मो शफीक बताया जाता है। घटना रविवार की देर संध्या की है। अमनौर बथाना गांव महि नदी के निकट बसा है। बाढ़ के पानी से गांव तीन माह तक घिरा हुआ था। जिसके बाद रविवार को गांव में पहली बार बिजली आया, बिजली के आते ही मृतक बल्ब जलाने के लिए तार को जोड़ने लगा, अचानक पानी के नमी से युवक को करंट के प्रभाव में आ गया और अचेत होकर गिर पड़ा। परिजनों को सूचना मिलते ही आनन-फानन में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत्यू की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना को जानकारी मिलते ही राजद के जिला अध्यक्ष पूर्व प्रमुख सुनील राय पहुँच पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया। परिजनों को हर संभव मदद का अपील किया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि