एकमा में अलग-अलग वारदातों में दर्जन भर घायल, सीएचसी में उपचार जारी
एकमा। पुलिस सर्किल के अलग-अलग गांवों में मारपीट की घटनाओं में पांच महिला व सड़क दुर्घटना में दो लोग सहित 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचारके लिए प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाकर भर्ती कराया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. सुशील कुमार व डॉ. शाहिद अली द्वारा घायलों का समुचित उपचार किया गया। इस संबंध में थाने में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस मामले की जा़ंच पड़ताल कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार भूमि व आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटनाओं में चमरहियां गांव की इन्दू देवी, मनीष कुमार, हुस्सेपुर गांव की मान्ती कुंवर, दाउदपुर मठिया गांव के वीरेन्द्र गिरि को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इसी तरह बरेजा के टोला गांव के अकबर अंसारी, शकीला बीबी, अनवर अंसारी धनौती गांव की कलावती देवी, माला कुमारी, हैदर अली घायल हो गए है। उधर सड़क दुर्घटना में भरहोपुर मठिया गांव के शिवजी साह व रसूलपुर गांव के अनिल कुमार को घायल अवस्था में उपचार हेतु सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी