मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा(सारण)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा विधान सभा निर्वाचन-2020 के अवसर पर मतदान कार्य के लिए प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया एवं स्वयं जिलाधिकारी के द्वारा इवीएम-वीवीपैट सहित प्रपत्रों को बारीकी से भरने के संबंध में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मशीन से लेकर सभी प्रपत्रों की सटीक जानकारी रखें तभी मतदान कर्मियों को सही प्रशिक्षण दे पायेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि मतदान के दिन प्रारम्भ में और अंतिम समय में किया जाने वाला कार्य बहुत हीं महत्पवूर्ण होता है। इसके एक-एक स्टेप की जानकारी रखें और तीन अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहे मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान उसे बतायें। आज सभी मास्टर ट्रेनरों को हैण्ड्स ऑन ट्रेनिंग भी दी गयी। जिसमें इवीएम-वीवीपैट तथा एम थ्री मशीन को जोड़ने, बैटरी चेन्ज करने, माॅकपोल कराने सम्बंधी जानकारी दी गयी। मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण की व्यवस्था जिला स्कूल छपरा में करायी गयी थी जिसमें सभी 215 मास्टर ट्रेनर भाग लिए इसमें से 40 मास्टर ट्रेनर महिलाएँ थी।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार चुनाव कार्य में महिलाओं को भी लगाया जा रहा है। महिलाएँ अब किसी कार्य में पीछे नहीं रहीं। हर अवसर पर उन्होने अपनी प्रतिवद्धता दिखायी है। जिलाधिकारी ने सभी लोगों को निडर होकर कार्य करने की सलाह दी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि मतदान कार्य के लिए जिनकी भी प्रतिनियुक्ति की गयी है अनिवार्य रूप से 03 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहे प्रशिक्षण में निर्धारित तिथि को भाग लेंगे नहीं तो निर्वाचन के प्रावधानों के अनुरूप कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि 30 सितम्बर को 680 माइक्रो आब्र्जर तथा 30 सितम्बर एवं एक अक्टूबर को 1400 पीसीसी भी को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिला स्कूल, एकता भवन, राजेन्द्र काॅलेजिएट तथा राजकीय कन्या विद्यालय में दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह और डीपीओ समग्र शिक्षा राजन कुमार गिरी भी उपस्थित थें।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी