शौच करने गई युवती का पैर फिसल कर डूबने से मौत,एक दिन बाद मिला शव
- बाढ़ से पूरा गाँव तबाह, पुनः बाढ़ ने बढ़ाई मुसीबत
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी (सारण)। अमनौर प्रखंड के परसा पंचायत के सिरसा खेमकरण टारा पर शौच करने गए एक युवती का बाढ़ के पानी में पैर फिसलने से मौत हो गया।मृतिका राम बहाल राम के 14 वर्षीय पुत्री छठी कुमारी बताई जाती है। परिजनों ने बताया कि सोमवार की दोपहर शौच करने के लिए गई थी। तभी पैर फिसलने से अथाह पानी में चली गई। जिसमें डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद गांव वालों ने शव की तलाशी शुरू की परंतु नहीं मिली।पुलिस प्रशासन को सूचना देने के बाद शव की काफी खोजबीन की गई, परंतु नहीं मिली मंगलवार सुबह शव पानी के ऊपर तैरने लगी। मौत के बाद माँ सुमांटी देवी ,पिता राम बहाल राम बहन काजल कुमारी नंदनी कुमारी अमृता कुमारी भाई कल्लू और मनोरंजन समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। घटना की सूचना मिलने पर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा,राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख सुनील राय सरपंच सुरेंद्र प्रसाद यादव उर्फ टिपन राय ने परिजनों को ढाढस बढ़ाया। अमनौर सीओ ने 20 हजार रुपए और मुखिया शैलेंद्र सिंह ने 3 हजार रुपये परिजनों को प्रदान किया।बाढ़ के पानी मे डूबने की घटना के कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि बाढ़ में किसी प्रकार की सरकारी सहायता नहीं मिली थी। घर से दूर दूर जा कर सरकारी स्कूल में शरण लिए थे। अभी बाढ़ से उबरे नहीं थे कि बाढ़ का पानी एक बार पुनः ग्रामीणों का संकट बढ़ा दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि हम बाढ़ पीड़ितों को सुविधा नहीं मिलती है तो विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा