अवैध रूप से कायम मुरघटिया की जमीन का जमाबंदी होगा रद्द, सीओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश
- अवैध रूप से जमाबंदी कायम कराकर मकान निर्माण करा रहे लोगों की बढी परेशानी
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया बाजार स्थित 18 कट्ठा 5 धूर सरकारी आम मुरघटिया की जमीन का अवैध रूप से जमाबंदी कायम कराकर मकान निर्माण कर रहे लोगों के लिए सामत आ गई हैं। अंचलाधिकारी तरैया को उक्त भूमि की जमाबंदी की जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु अपर समाहर्ता को भेजने का प्रस्ताव अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने दिया है। पंचभिण्डा गांव निवासी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा लोक शिकायत निवारण कार्यालय में दायर थाना नंबर-189, खाता नंबर-271 एवं 105, सर्वे नंबर-2698 एवं 2707 रकबा 18 कट्ठा 5 धूर जमीन सरकारी आम गैरमजुड़वा मुरघटिया के जमीन को भू-माफियाओं एवं अंचल कर्मियों की मिली भगत से गैर कानूनी तरीके से बंदोबस्ती करके संपूर्ण भूमि को अतिक्रमण करके मकान निर्माण कराने कि परिवाद की सुनवाई के क्रम में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी मढ़ौरा से उक्त जमीन एवं अभिलेखों की जांच कराई गई। जांच प्रतिवेदन के अवलोकन के बाद लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने उक्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किये तथा अवैध रूप से कायम जमाबन्दी को अंचल अधिकारी द्वारा जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु अपर समाहर्ता को भेजने का निर्देश दिया है। इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से मरघटिया की जमीन पर कब्जा जमाये बैठे लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश