मशरक सीओ ने सौंपा चार को सहायता राशि का चेक
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक सीओ ललित कुमार सिंह ने मंगलवार को अंचल कार्यालय परिसर में चार को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से अनुग्रह राशि के रूप में चार-चार लाख रुपए का चेक अलग-अलग गांवों में मृतक के परिजनों को सौंप दिया। डुमरसन गांव के मृतक रेहान बाबू, कवलपुरा बहादुरपुर में मृतक जमादार राय, गोढना गांव के मृतक अभिषेक राय व मृतक विरेन्द्र राय पिता मोहर राय के परिजनों को चेक सौंप दिया गया।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश