मशरक सीओ ने सौंपा चार को सहायता राशि का चेक
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
मशरक (सारण)। मशरक सीओ ललित कुमार सिंह ने मंगलवार को अंचल कार्यालय परिसर में चार को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से अनुग्रह राशि के रूप में चार-चार लाख रुपए का चेक अलग-अलग गांवों में मृतक के परिजनों को सौंप दिया। डुमरसन गांव के मृतक रेहान बाबू, कवलपुरा बहादुरपुर में मृतक जमादार राय, गोढना गांव के मृतक अभिषेक राय व मृतक विरेन्द्र राय पिता मोहर राय के परिजनों को चेक सौंप दिया गया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि