बाढ़ के पानी में डुब रही दो किशोरियों को ग्रामीणों ने बचाया
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव में बाढ़ के पानी में डुब रही दो किशोरियों को ग्रामीणों ने बचा लिया। धेनुकी गांव में बाढ़ का पानी आने के बाद गांव के कुछ बच्चे स्नान कर रहे थे। जहां स्नान कर रही मशरक थाना क्षेत्र के पीलखी नवादा गांव निवासी हरेंद्र शर्मा की 13 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी जो अपने मौसा के घर धेनुकी गांव निवासी बुधन शर्मा के यहां आई थी। इसके अलावा मोहन ठाकुर की 14 वर्षीय जया कुमारी पानी के तेज धार में बहने लगी। साथ में स्नान कर रहे अन्य बच्चों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद गांव के लोग दौड़े और पानी में तैर कर दोनों को बाहर निकाल लिया। उसके बाद उन्हें पीएचसी पानापुर लाया गया। जहां इलाज जारी है।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ