रेफरल अस्पताल तरैया पुस्तकालय में शिफ्ट हुआ, प्रखंड व अंचल कार्यालय व थाना स्कूलों में
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
पानापुर (सारण)। प्रखंड कार्यालय परिसर रेफरल अस्पताल परिसर तथा तरैया थाना परिसर में पुनः आये बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण इन्हें अन्य जगह शिफ्ट किया गया है। रेफरल अस्पताल को अस्थाई तौर पर तरैया बाजार स्थित पुस्तकालय भवन में शिफ्ट किया गया है। यहां से ओपीडी की सभी सुविधाएं मिल रही है। वही प्रखंड और अंचल कार्यालय को कन्या मध्य विद्यालय पचभिंडा में तथा तरैया थाना को मध्य विद्यालय पचभिण्डा में शिफ्ट किया गया है। वाईडीबीएस कॉलेज को तरैया मुरलीपुर नहर स्थित एक मकान में शिफ्ट किया गया हैं। यहीं से बाढ़ संबंधित सभी कार्य संपादित किये जा रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि तरैया बाजार से प्रखंड मुख्यालय, थाना, रेफरल अस्पताल, वाईडीबीएस कॉलेज आदि महत्वपूर्ण कार्यालयों में जाने के लिए सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने तथा डाबरा नदी में बनाया गया। डायवर्सन पर अत्यधिक पानी हो जाने के कारण इन सभी महत्वपूर्ण कार्यालयों का संपर्क भंग हो गया है। जिस कारण अस्थाई तौर पर इन सभी कार्यालयों को तरैया और पचभिंडा व मुरलीपुर में शिफ्ट किया गया है। जहां से सभी आवश्यक कार्य संपन्न किये जा रहे हैं। बता दें 2017 व पिछले माह में आई बाढ़ के समय भी रेफरल अस्पताल तरैया का कार्य पुस्तकालय भवन तथा प्रखंड व अंचल कार्यालय का कार्य मध्य विद्यालय पचभिंडा में बनाए गए कैम्प से ही संपन्न हुआ था।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश