पुलिस की वर्दी में आए अपराधियों ने हथियारों की नोक पर गृह स्वामी को बंधक बना कर लाखों की सम्पति लूटी
- नगरा थाने की पुलिस कर रही है विभिन्न बिंदुओं पर जांच
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
नगरा (सारण)। ओपी थाना क्षेत्र के उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से सटे बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर के एक सदस्य को लगभग 12 बजे के रात्रि में बंधक बनाकर लाखों रुपये के सम्पति लूट ली। प्राप्त जानकारी अनुसार गृहस्वामी कादीपुर टोले नबीगंज गांव निवासी प्रहलाद कुमार प्रसाद अपने घर से लगभग 12 बजे रात्रि को घर से बाहर दरवाजे पर निकले हुए थे। तभी पहले से घात लगाए लगभग पांच की संख्या में पुलिस वर्दी पहने हुए अज्ञात चोरों ने आकर कनपट्टी पर पिस्तौल रख कर घर के बाहर ही बंधक बनाकर आराम से घर मे घुसकर सभी जेवरात, बक्शा को तोड़फोड़ कर नकद रुपये सहित एलआईसी के कागज को भी अपने साथ ले गए। घटना को अंजाम देकर आसानी से घर के पीछे के दरवाजे से फरार हो गए और जाते जाते गृहस्वामी को धमकी देते गए कि अंजाम भुगतने को तैयार रहना। चोरी की घटना की सूचना पाकर नगरा ओपीध्यक्ष पन्ना लाल यादव घटना स्थल पर पहुचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है। गृहस्वामी प्रहलाद कुमार प्रसाद ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपये की सम्पति जेवरात, पायल, मंगलसूत्र सहित नकद रुपये चोर लेकर फरार हो गए। यहां बताते चले कि ओपी थाना क्षेत्र में लगातार वाहनों की चोरी होने से क्षेत्र वासियों में भय का माहौल बना हुआ है। आरोप है कि पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। वहीं इस सबंध में ओपीध्यक्ष पन्नालाल यादव ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश