प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हुएं बीमार, पीएचसी में लगा ताला
मशरक पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मंगलवार की सुबह ड्यूटी पर एकाएक चक्कर खाकर गिर पड़े जिससे पीएचसी परिसर में अफरातफरी मच गयी। पीएचसी में एक ही चिकित्सक द्वारा ड्यूटी करने से काम के बोझ से प्रभारी दो दिन से बीमार चल रहे थें और सारण सिविल सर्जन को अतिरिक्त चिकित्सक भेजने की मांग कर रहे थे लेकिन जिला अस्पताल प्रशासन उनकी बातों को नजरंदाज कर दिया। लगातार काम के बोझ से उनकी तबीयत बिगड़ गई और चक्कर खाकर पीएचसी परिसर में ही गिर पड़ें। पीएचसी परिसर में अतिरिक्त चिकित्सक नही होने के कारण स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने पड़ोस के इसुआपुर पीएचसी से प्रभारी डॉ विजय किशोर प्रसाद को बुला उनका इलाज कराया। मौके पर पहुंचे चिकित्सक डॉ श्री प्रसाद ने प्रभारी की तबीयत खराब हो बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। आपकों बता दें कि कुछ ही दिनों पहले पीएचसी में कार्यरत डेन्टल चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी की भी लगातार ड्यूटी करने से उनकी भी तबीयत बिगड़ गई थी जिनका भी इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जो अभी छुट्टी पर हैं। आपकों बता दें कि पीएचसी में चिकित्सकों का घोर अभाव है।एक एमबीबीएस और एक डेन्टल चिकित्सक के भरोसे ही पीएचसी में स्वास्थय सेवा चल रही है। स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा से जब इस मामले में जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि पीएचसी में चिकित्सकों की कमी है जिले से अतिरिक्त चिकित्सक की मांग की गई है। वही चिकित्सक की तबीयत खराब होने पर मंगलवार को ओपीडी सेवा के साथ ही इमरजेंसी सेवा भी बंद रहीं। साथ ही जिले से मिले आदेश के आलोक में आरबीएसके चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से पीएचसी में ड्यूटी करने का आदेश दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा