शराब से भरे ट्रक ने पुलिस गश्ती दल को मारी टक्कर, 200 मीटर तक घिसट गई बोलेरो
- ट्रक से लगभग 8000 लीटर देशी शराब बरामद, ट्रक मालिक,चालक समेत अन्य लोग आरोपित
पंकज कुमार सिंह की रिर्पोट। राष्ट्रनायक प्रतनिधि।
मशरक (सारण)। बिहार में चुनाव की घोषणा के बाद शराब तस्करों की सक्रियता फिर बढ़ गई है। इनके हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस की गश्ती दल की गाड़ी को भी धक्का मारकर भागने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी ही घटना सोमवार की देर रात्रि छपरा के मशरख थाना क्षेत्र में हुई। मशरख थाने की गश्ती बोलेरो गाड़ी को देर रात एक अनियंत्रित शराब लदे ट्रक ने गश्ती के दौरान टक्कर मार दी। जिसमें ट्रक ने पुलिस की बोलेरो गाड़ी को करीब 200 मीटर तक घसीटा। इससे बोलेरो में सवार थानाध्यक्ष और 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। एसएचओ रत्नेश वर्मा को आनन-फानन में बेहोशी की हालत में मशरख पीएचसी में इलाज के लिए लाया गया।उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।मामला है कि थानाध्यक्ष को जिले से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में एस एच-73 के रास्ते बड़े मात्रा अवैध शराब की आवग होने वाली है जिस पर थानाध्यक्ष ने थाना स्तर पर दारोगा अरविंद कुमार शर्मा की अगुवाई में पुलिस बल के साथ हाइवे पर चेकिंग अभियान चलाया साथ ही मद्ध निषेध विभाग के द्वारा गठित एसआईटी की टीम भी पहुंची।तब तक देशी शराब से लदी ट्रक को आते देख रोकने की कोशिश की गई पर ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा। थानाध्यक्ष द्वारा पीछा किया गया जिसमें अनियंत्रित ट्रक ने थानाध्यक्ष की बोलेरो गाड़ी में टक्कर मार दी और चालक खलासी ट्रक खड़ी कर फरार हो गए।तब तक घायल थानाध्यक्ष को बेहोशी की हालत में दारोगा अरविंद कुमार शर्मा और एसआईटी के सहयोग से पीएचसी में लाया गया वही बाकी बचें पुलिस बल ने चालक को खदेरकर कर पकड़ लिया पर सादे वर्दी में पुलिस बल और एसआईटी को देख गांव वालों ने सड़क दुघर्टना समझ ट्रक चालक को छुड़ा दिया।जिससे ट्रक चालक फरार हो गया।ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक प्रभारी डॉ. अनंत नारायण कश्यप ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. मौके पर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मशरख थाना पर ले आई तो तलाशी के क्रम में ट्रक डब्लू बी-23 बी 3767 पर अवैध देशी शराब से भरे 40 ड्रम में लगभग 8000 लीटर अवैध देशी शराब मिले।मामले में थाना पुलिस ने ट्रक पर लदे शराब को ट्रक समेत जप्त कर लिया। थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है कि इतनी बड़ी अवैध शराब कहां जा रही थी और कौन कौन इसमें शामिल हैं। वही घायल थानाध्यक्ष बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच चले गए। समाचार लिखे जाने तक तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण